रुड़की : देवभूमि प्रवेश द्वार एनएच 58 पर फोर लाइन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है लेकिन हाईवे निर्माण अधिकारियों की लापरवाही की वजह से हाईवे पर लगातार सड़क दुर्घटनाओं हो रही है और कई लोग अपनी जान भी गवा चुके हैं लेकिन जिम्मेदार विभाग इस और कई ध्यान नही दे रहा है।
मंगलौर रोडवेज बस स्टैंड से हाईवे पर पड़ने वाली तिराहे पर रोजाना सड़क दुर्घटनाएं हो रही है जिससे कई लोगों ने अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। हाईवे पर तेज गति से गुजरने वाले वाहनों की चपेट में आकर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से रेड लाइट व स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की कई बार मांग भी कर चुके हैं लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।