- Advertisement -
देहरादून : आज रविवार को प्रदेश प्रवक्ता भाजपा विनय गोयल के नेतृत्व में बार काउन्सिल के सदस्य राकेश गुप्ता एवं बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल के साथ अधिवक्ता श्रेयस अग्रवाल आदि ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाक़ात कर उनसे अधिवक्ताओं के चैम्बर के लिए आवंटित जमीन को लेकर चल रहे विवाद के निस्तारण बारे में विस्तार से चर्चा कर शीघ्र निर्माण प्रारंभ कराने की मांग की।
इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया की इस विवाद को जल्दी सुलझाया जाएगा एवं बार एसोसिएशन देहरादून में आने का निमंत्रण भी स्वीकार किया।