देहरादून: राज्य में डेंगू का डंक बढ़ने लगा है। देहरादून जिले में दो और मामले सामने आए हैं। अब तक जिले में डेंगू के कुल 17 मरीज मिल चुके हैं। गुरुवार को एक मरीज सेलाकुई में तो दूसरा क्लेमेंटटाउन क्षेत्र का रहने वाला है। वहीं, दूसरी और ऋषिकेश में भी डेंगू ने दस्तक दी है। एक युवक में डेंगू की पुष्टि हुई है। युवक को सरकारी अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती किया है। युवक का स्वास्थ्य सामान्य बताया जा रहा है।
सरकारी अस्पताल ऋषिकेश के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एसके कोठियाल ने बताया कि बीते बुधवार को ओपीडी में एक 34 वर्षीय युवक बुखार की शिकायत लेकर आया था। उसे तेज बुखार और शरीर पर लाल रंग के चकत्ते थे। प्राथमिक उपचार के बाद डेंगू की आशंका देखते हुए उसकी पैथोलॉजी लैब में डेंगू की जांच कराई गई।
गृरुवार को ही युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि डेंगू की चपेट में आने वाला युवक मालवीय मार्ग, ऋषिकेश का रहने वाला है। वह वार्ड में भर्ती है। कहा सप्ताहभर पहले से डेंगू की आशंका में हर रोज 50 से 60 मरीजों की पैथोलॉजी जांच हो रही है। डेंगू का यह पहला केस सामने आया है।