- Advertisement -
देहरादून: उत्तराखंड में मानसून का पूरा असर नजर आ रहा है। हालांकि आज कुछ राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और गर्जन के साथ बौछारें पड़ने की संभावना बनी रहेगी।
राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में तेज धूप खिली रहने का अनुमान है। हालांकि सुबह से भी प्रदेश भर में हल्की धूप खिली है। वहीं, मौसम केंद्र के अनुसार तापमान बढ़ने से लोगों को गर्मी और उमस से परेशान भी होना पड़ सकता है। लेकिन शाम को हल्की बारिश हो सकती है।