हल्द्वानी: लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली से नाराज नगर निगम के पार्षद रवि जोशी पीडब्ल्यूडी द्वारा जेल रोड चौराहे पर खोदे गए गड्ढे में धरने पर बैठ गये। पार्षद का आरोप है की जेल रोड पर शहर के सौंदर्यीकरण के लिए गड्ढा खोदा गया है। आए दिन गड्ढे में गिरकर लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं।
बरसात के दिनों में गड्ढे में पानी भर रहा है जिससे गंदा पानी भी सड़क पर फैल रहा है। पार्षद रवि जोशी का आरोप है की यह गड्डा शहर के सौंदर्यकरण के लिए खोदा गया है। उन्होंने आरोप लगाया की गड्ढे की मिट्टी को भी अधिकारियों की शह पर बेच दिया गया।
लोक निर्माण विभाग सौंदर्यीकरण का काम शुरू करें या फिर जल्द से जल्द गड्ढे को भरा जाए जिससे हादसों पर रोक लग सके। धरने पर बैठे पार्षद ने कहा कि जब तक लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं आएंगे तब तक उनका धरना जारी रहेगा हालांकि अभी तक विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।