देहरादून: माउंट त्रिशूल को फतह करने के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आने से नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती कुकरेती समेत अन्य अधिकारी शहीद हो गए थे। लेफ्टिनेंट कमांडर अनन्त कुकरेती मूल रूप से पौड़ी जिले के दुगड्डा के रहने वाले हैं। उनका परिवार गंगोत्री बिहार में रहता है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती के घर जाकर उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम धामी ने कहा कि सरकार शहीद अनन्त कुकरेती के परिजनों के साथ खड़ी है। इस दौरान उन्होंने अनन्त कुकरेती के नाम से शहीद द्वार बनने की भी घोषणा की।