हरिद्वार के रानीपुर मोड़ के नजदीक दिनदहाड़े श्रीबालाजी ज्वैलर्स में डाका डालने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. जबकि एक की हरिद्वार पुलिस से मुठभेड़ में मौत हो गई है. वहीं दो बदमाश अभी भी फरार चल रहे हैं.
ज्वेलरी शोरूम में डाका डालने वाले दो बदमाश अरेस्ट
बता दें एक सितंबर को पांच हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में घुसकर पांच करोड़ की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद से ही पांचों बंदिश उत्तराखंड पुलिस के सर दर्द बने हुए थे. दो बदमाशों की बीती रात बहादराबाद में पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई. जबकि दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
पुलिस ने किया 50 लाख का माल बरामद
डीजीपी अभिनव कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि देर रात हरिद्वार के बहादराबाद में मुठभेड़ में सतेंद्र पाल निवासी पंजाब की मौत हो गई. जबकि दूसरा फरार हो गया. फरार आरोपी आरोपी को और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों की पहचान गुरदीप सिंह निवासी पंजाब और जयदीप सिंह निवासी पंजाब के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों से लूटे गए माल में से 50 लाख रुपए का माल बरामद कर लिया है.
बदमाशों को सरंक्षण देने वालों के खिलाफ पुलिस लेगी एक्शन
डीजीपी अभिनव कुमार ने हरिद्वार टीम को एक लाख रुपए इनाम देने की ऐलान किया है. डीजीपी ने कहा कि पुलिस टीम में शामिल पुलिसकर्मियों के नाम मेडल के लिए भेजे जायेंगे. इसके साथ ही डीजीपी ने दावा किया है कि फरार दो बदमाश सुभाष निवासी दिल्ली और अमन निवासी पिंडी को पंजाब से जल्द से जल्द अरेस्ट किया जाएगा. बता दें पुलिस डैकेती में शामिल बदमाशों को सरंक्षण देने वालों पर भी एक्शन लेने की तैयारी कर रही है.