Big NewsDehradun

सीएम धामी की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट, मिलने वालों का होगा वेरीफिकेशन

अतीक अहमद की हत्या के बाद से सीएम धामी की सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। इस घटना के बाद से उत्तराखंड में भी पुलिस सतर्कता बरत रही है। इसी के चलते अब सीएम धामी से मिलने वालों की सघन चेकिंग की जाएगी।

अतीक की हत्या के बाद उत्तराखंड पुलिस अलर्ट

अतीक अहमद की यूपी में पुलिस कस्टडी में हत्या होने के बाद उत्तराखंड में भी पुलिस अलर्ट हो गई है। अब सीएम धामी से मिलने जाने वाले हर किसी की सघन चेकिंग होगी। इसके अलावा सीएम धामी के कार्यक्रमों में शामिल होने वाले और कवरेज पर जाने वाले मीडियाकर्मियों की भी कई स्तरों पर चेकिंग की जाएगी। 

सीएम की सुरक्षा को लेकर कल हुई थी बैठक

सीएम की सुरक्षा को लेकर सोमवार को डीजीपी अशोक कुमार की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों ने बैठक की। इस बैठक में सीएम की सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई। बता दें कि राज्य में केवल सीएम धामी को ही जेड प्लस सिक्योरिटी उपलब्ध है। लेकिन यूपी में हुई घटना के बाद उत्तराखंड में भी पुलिस सतर्कता बरत रही है।

रविवार को इंटेलीजेंस ने दिया था अलर्ट

सीएम की सुरक्षा को लेकर इंटेलीजेंस ने रविवार को शासन और मुख्यमंत्री सुरक्षा विभाग को अलर्ट दिया था। जिसमें सीएम के सुरक्षा घेरे को मजबूत करने की सिफारिश की गई थी। जिसके बाद सीएम की सुरक्षा बढ़ाई गई है।

मीडियाकर्मियों की जाएगी चेकिंग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा को लेकर अब मीडियाकर्मियों की भी चेकिंग की जाएगी। सीएम धामी के कार्यक्रमों में कवरेज के लिए जाने वाले मीडियाकर्मियों की कई स्तर पर चेकिंग की जाएगी। इसके साथ ही सीएम से जो लोग मिलने जाएंगे उनका भी सत्यापन किया जाएगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button