HaridwarBig News

खेत में पेड़ से उल्टा लटका मिला जिंदा गुलदार, 6 घंटे तक मची रही दहशत, वन विभाग की देरी पर भड़के ग्रामीण

रुड़की के लंढौरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रनसुरा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब खेत में एक ऊंचे पेड़ पर जिंदा गुलदार उल्टा लटका हुआ मिला। यह भयावह दृश्य जिसने भी देखा उसकी रूह कांप उठी। देखते ही देखते यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।

हरिद्वार में पेड़ से उल्टा लटका मिला गुलदार

ग्रामीणों के अनुसार गुलदार का एक पैर पॉपुलर के पेड़ की टहनी में फंस गया था, जिसके चलते वह करीब पांच से छह घंटे तक उल्टा लटका रहा। नीचे जमा भीड़ की आवाज़ और हलचल से गुलदार लगातार छटपटाता रहा। अनहोनी की आशंका को देखते हुए गांव के लोगों ने ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी।

समय पर नहीं पहुंची वन विभाग की टीम

हालांकि आरोप है कि सूचना दिए जाने के बावजूद वन विभाग की रेस्क्यू टीम कई घंटों तक मौके पर नहीं पहुंची। इस देरी को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखने को मिली। हालात उस वक्त और गंभीर हो गए जब गुलदार को नजदीक से देखने की होड़ में कुछ ग्रामीण रेस्क्यू कार्य में बाधा डालने लगे।

कड़ी मशक्कत के बाद हुआ गुलदार का रेस्क्यू

वन विभाग की टीम के बार-बार समझाने के बावजूद लोग गुलदार के बेहद करीब पहुंचते रहे।काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को बेहोशी का इंजेक्शन दिया। इसके बाद पेड़ काटकर गुलदार को सुरक्षित नीचे उतारा गया और पिंजरे में बंद कर रेस्क्यू किया गया।

ये भी पढ़ें: पौड़ी में आतंक का पर्याय बना आदमखोर गुलदार ढेर, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

सुरक्षित बताया जा रहा गुलदार

रेस्क्यू के बाद गुलदार को वन विभाग की गाड़ी से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। हैरानी की बात यह रही कि जब तक पिंजरे वाली गाड़ी गांव से बाहर नहीं निकली, तब तक सैकड़ों ग्रामीण उसका पीछा करते रहे, मानो कोई तमाशा चल रहा हो। गाड़ी के गांव से बाहर निकलते ही जाकर भीड़ छंटी। फिलहाल गुलदार पूरी तरह सुरक्षित बताया जा रहा है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button