रुड़की: भाजपा विधायक प्रणव सिंह की पत्रकारों से अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पत्रकारों ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पत्रकारों के सवाल पर विधायक भड़क गए थे और पत्रकारों की शैक्षिक योग्यता पर ही सवाल खड़े कर दिए थे।
विधायक के व्यवहार से पत्रकारों में आक्रोश है। पत्रकारों ने चैंपियन का पुतला दहन किया। विधायक ने पत्रकारों को तुच्छ मानसिकता तक कह डाला। रुड़की के बाद यह मामले प्रदेशभर में भी तूल पकड़ सकता है। माना जा रहा है कि पत्रकार विधायक पर कार्रवाई नहीं होने पर प्रदेशभर में भाजपा के मीडिया कवरेज के विरोध जैसे कदम भी उठा सकते हैं।
रुड़की प्रेस क्लब की ओर विधायक प्रणव सिंह का पुतला दहन किया गया। जिसमें पत्रकारों ने कहा जब तक विधायक माफी नही मांग लेते, उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। विधायक के सभी कार्याे का बहिष्कार किया जाएगा। हालांकि इस मामले में अब तक ना तो विधायक सामने आए हैं और ना ही भाजपा संगठन ने कोई कार्रवाई की है।