जब भी कंपनी नए iPhones लॉन्च करती है। तो पुराने मॉडल्स के प्राइज कम कर देती है। इस बार भी यहीं देखने को मिला। iPhone 16 सीरीज लॉन्च होने के बाद iPhone 15, iPhone 14 और iPhone 13 आदि के दाम कम हो गए है। बीते साल लॉन्च हुए iPhone 15 के दाम में भारी कटौती देखने को मिली है।
ऐसे में अगर आपके बजट में फिलहाल Apple की हालिया लॉन्च हुई iPhone 16 Series नहीं है। तो कोई चिंता की बात नहीं है। अब आप आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस को खरीद सकते है वो भी काफी कम दाम है। चलिए जानते है कि कंपनी ने नई सीरीज के लॉन्च के बाद पुराने मॉडल्स में कितनी कटौती की है।
iPhone 15 Price in India
बता दें कि आईफोन 15 सीरीज बीते साल ही रिलीज हुई थी। कंपनी ने इसे डिसकन्टिन्यू करने का फैसला किया है। ऐसे में नई सीरीज आने के बाद इसकी कीमत कम हो गई है। आईफोन 15 के 128 जीबी वेरिएंट को आप अब 69,900 रुपये में खरीद सकते है। पहले इसकी कीमत 79,600 रुपये थी।
इसके अलावा 89,600 रुपये के आईफोन 15 के 256 जीबी वेरिएंट को आप अब 79,900 रुपये में खरीद सकते है। इसके अलावा 1,06,600 रुपये के 512GB स्टोरेज वेरिएंट को 99,900 में खरीदा जा सकता है।कंपनी ने आईफोन 15 प्राइज में करीब 10 हजार की कटौती की है।
iPhone 15 Plus Price in India
iPhone 15 Plus की बात करें तो इसका 89,600 रुपये वाला 128GB वेरिएंट 79,900 रुपये में मिल रहा है। तो वहीं 99,600 रुपये वाला 256GB वेरिएंट 89,900 रुपये और 1,19,600 रुपये वाला 512GB स्टोरेज वेरिएंट 1,09,900 रुपये में आप खरीद सकते है।
कैसे मिलेंगे ये मॉडल्स और भी सस्ते?
कंपनी ने आईफोन 15 की कीमतों में कटौती की है। लेकिन अगर आप इन्हें और भी ज्यादा सस्ते में लेना चाहते है तो फेस्टिव सीजन सेल में आपको ये मॉडल्स और भी सस्ते में मिल जाएंगे। दिवाली के समय यूजर्स को शानदार ऑफर्स और डिस्काउंट ऑफर मिल सकते है।
ये भी पढ़े: Iphone 16, Iphone 16 plus हुआ लॉन्च, कंट्रोल बटन का नया फीचर, क्या है शुरुआती कीमत, जानें सबकुछ



