Apple iPhone 16 Launch: फाइनली Apple ने IPhone की नई सीरीज IPhone 16 लॉन्च कर दी है। इस नई सीरीज में आपको कैमरा मोड्यूल में बदलाव देखने को मिलेगा। जिसका मतलब है कि यूजर्स को फोन में नया डिजाइन मिलेगा। इसमें यूजर्स को पिल शेप्ड डिस्प्ले दी गई है। साथ ही ये A18 प्रोसेसर के साथ आता है। दोनों iPhone 16 और iPhone 16 Plus में आपको एक तरह के ही फीचर्स देखने को मिलेंगे।
इस नई सीरीज में एक आप कैमरे को एक बटन पर स्लाइड कर कंट्रोल कर सकते हो। इसमें एक नया कंट्रोल बटन दिया गया है।जिसे यूजर टास्क के लिए कस्टमाइज कर सकेंगे। iPhone 16 में A18 बायोनिक चिपसेट दिया गया है।
iPhone 16, iphone 16 plus launched price in india and Features
iPhone 16, iphone 16 plus Display
स्क्रीन साइज की बात करें तो iPhone 16, 6.1 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है। तो वहीं iphone 16 plus में 6.7 इंच का स्क्रीन साइज दिया गया है। इसमें कैमरा कंट्रोल बटन के साथ विजुअल इंटेलिजेंस फीचर दिया गया है। ये दोनों फीचर यूजर कैमरे के लिए यूज कर पाएंगे।
iPhone 16, iphone 16 plus Camera
iPhone 16 और IPhone 16 plus को दो रियर कैमरों के साथ पेश किया गया है। iPhone 15 की तरह ही इसका प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल है। तो वहीं फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। तो वहीं इसमें मैक्रो और अल्ट्रा मोड दिया गया है। इसमें यूजर वीडियो 4K60 डॉल्बी विजन के साथ रिकॉर्ड कर सकता है।
iPhone 16, iphone 16 plus Color Option
कलर की बात करें तो iPhone 16 और iPhone 16 Plus पांच कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होंगे। जिसमें अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट, और ब्लैक रंग शामिल है।
iPhone 16, iphone 16 plus Price
स्टोरेज विकल्पों की बात करें तो यूजर्स को 128GB, 256GB, और 512GB तक के ऑप्शन अपलब्ध होंगे। iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू है। तो वहीं iPhone 16 Plus की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होगी।
दोनों iPhone 16 और iPhone 16 Plus में A18 चिपसेट कंपनी ने दिया है। इसके साथ iOS 18 और एआई सपोर्ट भी है। दोनों में XDR OLED डिस्प्ले दी गई है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 2,000 है।