iPhone 15 Price: IPhone लवर्स के लिए एक अच्छी खबर है। APPLE यूजर का इंतज़ार अब खत्म हो गया है। एपल ने IPhone का लेटेस्ट सीरीज iPhone 15 लॉन्च कर दिया है। लाइव इवेंट के दौरान फ़ोन के नए मॉडल को पेश किया गया।
Apple के CEO टिम कुक ने इस फ़ोन का ऐलान किया। नॉच डिस्प्ले के साथ IPhone 15 दमदार बैटरी लाइफ का भी दावा करता है। साथ ही 48 MP के कैमरा के साथ यूजर को चार कलर ऑप्शन भी दिए जा रहे है।
iPhone 15 की खूबियां (iPhone 15 Features )
- iPhone 15 चार कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।
- फ़ोन में 48MP का कैमरा और 28mm फोकल लेंथ के साथ 12 MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है।
- कंपनी ने नए फ़ोन में पोट्रैट मोड और नाइट मोड को अपग्रेड किया है। कंपनी ने iPhone 15 में A16 बायोनिक चिप प्रोसेसर दिया है।
- फ़ोन 5 कोर GPU और 6 core CPU के साथ आता है।
- इसके साथ ही नॉइज कैंसिलेशन और बिल्ड इन फाइंड माई डिवाइस जैसे फीचर्स भी दिए गए है।
- एप्पल ने इस बार फ़ोन में बेस वेरिएंट से नॉच को रिमूव कर दिया है। उसकी जगह डायनैमिक आईलैंड फीचर डाला है। फ़ोन में यूजर को नॉच की जगह पंच होल कटआउट नज़र आएगा।
iPhone 15 और iPhone 15 Plus की क्या है कीमत?(iPhone 15 Price)
iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमत का भी खुलासा हो गया है। कंपनी ने आईफोन 15 की कीमत 799 डॉलर रखी है। तो वहीं आईफोन 15 प्लस 899 डॉलर में बिकेगा। फिलहाल फ़ोन केवल यूएस के मार्किट में उपलब्ध कराया गया है।
भारत में iPhone 15 की कीमत 79,900 से शुरू होगी और 1,99,900 रुपये तक जाएगी। तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ iPhone 15 और iPhone 15 प्लस लॉन्च हुआ है। तो वहीं iPhone 15 Pro को चार स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है। iPhone 15 Pro Max में तीन स्टोरेज वेरिएंट दिए गए है।
iPhone 15 सीरीज के नॉयस कैंसिलेशन और SOS फीचर
इस नई सीरीज में यूजर्स की परेशानियों को देखते हुए फीचर्स डाले है। नॉयस कैंसिलेशन फीचर को इस बार अपग्रेड किया गया है। आईफोन 15 सीरीज में SOS और सैलेटलाइट कॉलिंग फीचर भी दिया गया है।
इसके साथ ही रोड साइट असिस्टेंट फीचर भी नए आईफोन में दिया गया है। इससे एप्पल यूजर सैटेलाइट कनेक्टिविटी की मदद से मैसेज भेज पाएंगे। ये फीचर दो साल तक यूजर्स के लिए फ्री रहेगा।