देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में जरूरतमंद परिवारों को यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडी (UPES ) द्वारा प्रदान की गई खाद्य सामग्री के वाहनों का फ्लैग ऑफ किया।
यूपीईएस द्वारा जरूरतमंदों को एक हजार खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर यूपीईएस की कुलसचिव डॉ. बीना दत्ता, प्रदीप जगवान, मनीष दुबे मौजूद थे। सीएम धामी ने कहा कि यह यूनिवर्सिटी का अच्छा प्रयास है। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।