चंपावत से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। रविवार को लोहाघाट घाट एनएच में छीड़ा के पास दिल्ली से पिथौरागढ़ की ओर जा रही अर्टिगा व पिथौरागढ़ से बनबसा की ओर आ रही स्विफ्ट के बीच छीड़ा में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
दो वाहनों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत
पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस की मदद से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। दुर्घटना में दोनों वाहन काफी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। चिकित्सकों ने बताया कि हादसे में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर किया कर दिया है।
घायलों का विवरण
एसआई नरेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में अर्टिगा में सवार माया खत्री उनके पति संजय सिंह निवासी दिल्ली तथा वाहन चालक नीरज कुमार निवासी पिथौरागढ़ घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक दंपति की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं स्विफ्ट में सवार वाहन चालक अशोक सिंह निवासी बनबसा व सुभाष चंद्र पांडे निवासी टनकपुर घायल हुए हैं।