Big NewsAlmora

नाटाडोल गांव पहुंचे धोनी, सैम मंदिर में की पूजा-अर्चना, पैदल गांव का किया भ्रमण

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बुधवार को अचानक से अपने गांव पहुंचे थे। जहां वो लोगों के साथ कुमाऊंनी में बात करते हुए नजर आए। गुरूवार को माही पैदल नाटाडोल गांव पहुंचे।

पैदल नाटाडोल गांव का किया भ्रमण

गुरुवार को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उर्फ माही अल्मोड़ा जिले के नाटाडोल गांव में पहुंचे। नाटाडोल गांव में पहुंचकर माही ने सैम मंदिर में पूजा अर्चना की। जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों के साथ पैदल ही गांव का भ्रमण किया।

ग्रामीणों से मुलाकात कर की बात

महेंद्र सिंह धोनी ने ग्रामीणों से मुलाकात कर बातचीत की। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को माही ने गांव का भ्रमण किया। उन्होंने गांव वालों से बात कर उत्तराखंड के युवाओं और बच्चों के लिए रोजगारपरक पहल शुरू करने की बात कही।

क्षेत्र के ही एक निजी होम स्टे में रुके हैं माही

मिली जानकारी के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी, बेटी और दोस्तों के साथ क्षेत्र के ही एक निजी होम स्टे में रुके हुए हैं। ग्रामीणों के मुताबिक उनसे मिलने की अनुमति नहीं मिल पा रही है। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button