Haridwar : उत्तराखंड : संन्यास दीक्षा समारोह में पहुंचे सीएम धामी, बोले-बिनु हरि कृपा मिलहिं न संता - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : संन्यास दीक्षा समारोह में पहुंचे सीएम धामी, बोले-बिनु हरि कृपा मिलहिं न संता

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Binu Hari Kripa Milhin Na Santa

Binu Hari Kripa Milhin Na Santa

हरिद्वार : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जगद्गुरू आश्रम कनखल में निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द महाराज के प्रथम सन्यास दीक्षा समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर ख्यमंत्री ने कहा कि निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द महाराज के दीक्षा समारोह की वजह से आज मुझे सभी पूज्य सन्तों का एक साथ आशीर्वाद मिलने का सुअवसर प्राप्त हुआ है।

उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता के लिये पूज्य सन्तों का आशीर्वाद बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बिनु हरि कृपा मिलहि न संता….। सत्संग का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि सत्संग का मनुष्य के जीवन में काफी प्रभाव पड़ता है, जिस तरह का सत्संग होगा, उसी तरह का मनुष्य का आचार-व्यवहार होगा। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री संस्कृति की बात हो या अन्य, हर क्षेत्र में पताका फहराने का काम कर रहे हैं।

समारोह में जगद्गुरू शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम, जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरिजी महाराज, स्वामी महामण्डलेश्वर कैलाशानन्द महाराज, स्वामी हरिचेतनानन्द , स्वामी चिदानन्द मुनि, आचार्य बाल कृष्ण, युग पुरूष परमानन्द जी महाराज, महन्त प्रेम गिरिजी महाराज, पूज्य हरिगिरि महाराज, महन्त विज्ञानानन्द महाराज, सतपाल ब्रह्मचारी महाराज, देवानन्द सरस्वती महाराज, तन्मय वशिष्ठ, महामंत्री श्रीगंगा सभा, राजीव शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष समेत अन्य मौजूद रहे।

Share This Article