रुड़की: रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सोलानी पुरम में चर्च में घुसकर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान वहां मौजूद लोगों के साथ जमकर मारपीट भी की गई। हमले में करीब 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए चर्च में पुलिस तैनात कर दी गई है। चर्च में मौजूद लोगों का आरोप है कि तोड़फोड़ करने वाले लोग वंदे मातरम और जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। बताया जा रहा है कि लोगों की भीड़ आई और अचानक चर्च पर हमला कर दिया। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
यह भी आरोप लगाए गए हैं कि प्रार्थना कर रहे लोगों के साथ मारपीट भी की गई। उन्होंने महिलाओं और बुजुर्गाे के साथ भी धक्का-मुक्की की। चर्च पर हमला करने के और सामान को तोड़ने के साथ सारी भीड़ फरार हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।