कोटद्वार: आदर्श आचार सहिता का उल्लघंन करने पर पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 2 लाख 36 हजार नगद और 14 बोतल शराब बरामद की है। एसएसपी यशवंत सिंह चौहान के आदेशानुसार जिले की सभी चेकपोस्टों पर लगातार चेकिंग की जा रही है। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सख्ती बढ़ा दी गई है।
पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में स्टैटिक सर्विलांस टीम ने कौड़िया चेक पोस्ट पर पवन कुमार को गिरफ्तार किया है। वाहन से दो लाख 36 हजार नकद और 14 बोतल शराब बरामद की गई।
इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने लगातार आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करने वालों कार्रवाई कर रही है।