बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम(Yami Gautam) आजकल अपनी फिल्म Article 370 को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। कल यानी 23 फरवरी को सिनेमाघरों में Article 370 दस्तक देने वाली है। दर्शकों के बीच फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में पहले दिन फिल्म बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है। ऐसे में चलिए जानते है की फिल्म पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है।
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी आर्टिकल 370
फिल्म Article 370 को यामी के पति निर्माता आदित्य धर प्रड्यूस कर रहे हैं। तो वहीं फिल्म को डायरेक्ट
आदित्य सुहास जांभले द्वारा किया गया हैं। इस फिल्म में भारत सरकार द्वारा कश्मीर से धारा 370 हटाए जानें की कहानी को दर्शाया गया है।
ऐसे में अगर हम आर्टिकल 370 के बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन की बात करें तो ये फिल्म पहले दिन अच्छा कलेक्शन कर सकती है। खबरों की माने तो फिल्म करीब 5 करोड़ की कमाई कर सकती है। फिल्म के अब तक 40 हजार टिकट बुक हो चुके है। अनुमान लगाया जा रहा है की ये फिल्म आगे बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है।
Article 370 की स्टारकास्ट
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में यामी के अलावा अरुण गोविल भी नजर आएंगे। फिल्म में अरुण गोविल ने प्रधानमंत्री का रोल निभाया हैं। फिल्म का निर्देशन यामी गौतम के पति डायरेक्टरआदित्य धर कर रहे हैं।