Article 370: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम आजकल अपने फिल्म ‘आर्टिकल 370’को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। ये फिल्म जल्द ही cinemagharon में रिलीज़ होने वाली है। ऐसे में हर कोई इस फिल्म की चर्चा कर रहा है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने जम्मू दौरे के दौरान फिल्म Article 370 का जिक्र किया।
पीएम मोदी ने किया Article 370 का जिक्र
दरअसल पीएम मोदी जम्मू चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए गए थे। इसी दौरान पीएम मोदी ने अपने चुनावी भाषण में फिल्म Article 370 का जिक्र भी किया। पीएम ने यामी गौतम की इस अपकमिंग फिल्म की तारीफ करते हुए कहा की इससे कश्मीर के लोगों को सही जानकारी मिलेगी।
पीएम मोदी ने कहा ये
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने की बात की। इसी बीच उन्होंने Article 370 का जिक्र करते हुए कहा की ‘सुना है की 370 को लेकर जल्द ही फिल्म आने वाली है। मुझे पता है नहीं है कि फिल्म कैसी है. अभी कल ही टीवी पर मैंने फिल्म के बारे में देखा. अब दुनियाभर में आपकी जय जयकार होने वाली है. अच्छा है कि लोगों को सही जानकारी मिलेगी.
मेकर्स ने फिल्म का टिकट प्राइज किया कम
हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने एक बड़ी घोषणा की है। आर्टिकल 370 फिल्म का टिकट प्राइज मेकर्स ने काम करने का ऐलान किया है। फिल्म का टिकट केवल 99 रुपये का मिलेगा। टिकट प्राइज कम करने से ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देखेंगे
कब रिलीज होगी Article 370
23 फरवरी को यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 सिनेमाघरों में दस्तक देगी।हालही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था। फिल्म में यामी के अलावा अरुण गोविल भी नजर आएंगे। फिल्म में अरुण गोविल ने प्रधानमंत्री का रोल निभाया हैं। फिल्म का निर्देशन यामी गौतम के पति डायरेक्टरआदित्य धर कर रहे हैं।