देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत पंजाब के प्रभारी है। पंजाब में कांग्रेस में जो कुछ भी हुआ। उसके लिए विपक्ष उनको जिम्मेदार ठहरा रहा है। खासकर उत्तराखंड भाजपा लगातार हरीश रावत को पंजाब के हालातों के लिए निशाना बना रही है।
पंजाब की राजनीति मची उथल-पुथल पर हरीश रावत ने कैप्टन पर तो सवाल उठाए ही। अब उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे यह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस का प्रधान बने रहने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि सिद्धू का यह भावुकता में उठाया गया कदम है। उन्होंने कहा कि सिद्धू ने अब चीजों को समझ लिया है। उनकी सीएम चन्नी से बात हो गई है। हरदा ने कहा कि पंजाब में सब कुछ सुलझ जाएगा।