UttarakhandHaridwarhighlight

Haridwar news: आबादी क्षेत्र में घुसा जंगली हाथी, सीसीटीवी में हुआ कैद, ग्रामीणों में दशहत का माहौल

Haridwar news: हरिद्वार में आबादी क्षेत्र में जंगली हाथी के आने से हड़कंप मच गया। पिछले कुछ समय से लगातार जंगली हाथी आबादी क्षेत्र का रुख कर रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

आबादी क्षेत्र में घुसा Jangli Hathi

घटना सोमवार देर रात हरिद्वार के हरिद्वार के जगजीतपुर की है। राजा गार्डन स्थित ओलिवियर स्कूल के पास देर रात jangli hathi को घूमता हुआ देखा गया। घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि किस तरह हाथी कॉलोनी में घुसता है और फिर गली से होता हुआ बाहर की तरफ निकलता है।

सीसीटीवी में कैद हुई हाथी की चहलकदमी

हाथी के कॉलोनी में घुसते ही गली के कुत्ते भौंकते हुए हाथी के पीछे भागते नजर आ रहे हैं। घटना के बाद से ही ग्रामीणों में आक्रोश है। जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने बताया कि हाथी पिछले कुछ दिनों से रोजाना 11 बजे के बाद क्षेत्र में आता है और सुबह चार से पांच बजे के बीच कॉलोनी से निकलकर जंगल में चला जाता है।

ग्रामीणों में दशहत का माहौल

jangli hathi की क्षेत्र में लगातार चहलकदमी के कारण कॉलोनी के सभी लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button