नैनीताल जिले के रामनगर से दुखद घटना सामने आई है। यहां पर जंगल घास लेने गई एक महिला को एक हाथी ने कुचलकर मार दिया।
रामनगर में महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला
नैनीताल जिले के रामनगर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला को हाथी ने कुचल दिया। जिस से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में मृतक महिला रामनगर के टेढ़ा गांव की रहने वाली बताई जा रही है।
जंगल घास लेने गई थी महिला ट
मिली जानकारी के मुताबिक टेढ़ा गांव निवासी अनीता देवी पत्नी जसपाल शाम को करीब चार बजे घर के पास ही जंगल की ओर घास लेने जा रही थी।
जब वो जंगल की ओर जा रही थी तो अचानक से वहां पर एक हाथी आ धमका और महिला के पीछे भागने लगा। जब तक महिला अपनी जान बचाने के लिए भाग पाती तब तक हाथी ने नहिला को पकड़कर पटक दिया। जिस से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
महिला की मौत से गांव में मचा हड़कंप
महिला की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। इसके साथ ही महिला की मौत के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है। स्थानीय लोगों ने महिला के परिवार जनों को मुआवजा देने की मांग की है।