देश में 15 अगस्त 2024 को 78th independence day मनाया जा रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी देश की शान लाल किले से देश को संबोधित करेंगे। लाल किले पर ध्वजारोहण के साथ ही पीएम मोदी देश के लिए कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। भारत सरकार के मुताबिक इस बार स्वतंत्रता दिवस की थीम विकसित भारत@2047 होगी।
भारत सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, देश के पीएम नरेंद्र मोदी 15 अगस्त 2024 को लाल किले की ऐतिहासिक प्राचीर से ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद वो देश को संबोधित करेंगे। इस बार से आजादी के महोत्सव की थीम विकसित भारत@2047 होगी। यह जश्न एक तरह से भारत सरकार के 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिहाज से नई ऊर्जा प्रदान करने वाली होगी।
6,000 से ज्यादा मेहमानों के सामने ध्वजारोहण
समय सारिणी के मुताबिक पीएम मोदी लाल किले से 6,000 से ज्यादा गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में सुबह साढ़े सात बजे ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी 7 बजकर 33 मिनट से अपना देश के नाम संबोधन देंगे। पीएम मोदी का भाषण करीब 8 बजे खत्म होगा और फिर एक बार राष्ट्रगान होगा।
क्या है विकसित भारत@2047 थीम?
बता दें कि केंद्र सरकार ने देश की आजादी के 100 साल पूरे होने को लेकर लक्ष्य तय कर रखा है कि, 2047 में जब देश की आजादी के 100 साल पूरे हो रहे होंगे, तो उसका वह पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म हो चुका होगा, और देश विकासशील नहीं बल्कि, दुनिया के विकसित देशों की पंक्ति में खड़ा होगा।
पीएम कर सकते हैं कुछ बड़ा ऐलान?
माना जा रहा है कि इस बार पीएम मोदी कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। इससे पहले के संबोधनों में पीएम मोदी देश की शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विभिन्न मुद्दों पर बड़े ऐलान कर चुके हैं। अनुमान है कि पीएम इस बार अपने संबोधन के दौरान देश के युवाओं और महिलाओं के लिए कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं।