उत्तराखंड में मौसम का मिजाज जल्द बदलने वाला है। राज्य में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। ऐसे में राज्य के अधिकतर इलाकों में बारिश की संभावना बन रही है। राज्य में अगले दो दिनों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के साथ ही पर्वतीय इलाकों में एक बार स्थानीय हवाओं का दबाव देखने को मिल रहा है। परिणामस्वरूप तीन मई को मैदान से लेकर पहाड़ तक पूरे राज्य में बारिश होने की पूरी संभावना है।
मौसम विभाग के पूर्वनुमान के मुताबिक राज्य के कुछ इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं चमोली, उत्तरकाशी और कुछ अन्य पर्वतीय जिलों में बिजली चमकने की भी संभावना है।