
देहरादून : एक और जहां पहाड़ी जिलों के लोगों को बारिश होने के कारण गर्मी से राहत मिली है तो वहीं मैदान में भी इस बारिश से हल्की गर्मी कम हुई है लेकिन बता दें कि 2 दिन लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। जी हां यह चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है.
मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार और बुधवार को रदेहरादून समेत मैदानी क्षेत्रों में जबरदस्त गर्मी पड़ने के आसार हैं। दो दिन तक तापमान 37 डिग्री रहने का अनुमान है। गुरूवार से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, लेकिन फिलहाल अगले 48 घंटे गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रहीं नम हवाओं के अचानक गुम होने से राज्य में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलेगा। अगले दो दिनों तक लोगों को जबरदस्त गर्मी का सामना करना पड़ेगा।