Haridwarhighlight

पहाड़ों में मूसलाधार बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ा, अलर्ट मोड पर प्रशासन

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब मैदानी क्षेत्रों में भी नजर आने लगा है. सोमवार सुबह गंगा का जलस्तर 290.05 मीटर पर दर्ज किया गया, जो सामान्य से कहीं अधिक है.

पहाड़ों में मूसलाधार बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ा

गौरतलब है कि गंगा का चेतावनी स्तर 293 मीटर और खतरे का स्तर 294 मीटर निर्धारित है. ऐसे में जलस्तर के तेजी से बढ़ने ने प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी हैं. प्रशासन ने गंगा के आसपास बसे निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सतर्क कर दिया है.

खतरे की आशंका को देखते हुए नदी किनारे पुलिस बल तैनात

बीते रविवार शाम से ही जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए चेतावनी दी जा रही है. जगह-जगह मुनादी कराई जा रही है, वहीं नदी किनारे पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में और बारिश की संभावना है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं.

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने 30 जून को देहरादून, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले में भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों ने इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही पहाड़ों में सफर करने वाले लोगों से बेवजह यात्रा ना करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में भारी बारिश से बिगड़ेंगे हालात! मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट, संभलकर रहें

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button