प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है। भारी बारिश का कहर पहाड़ों से लेकर मैदान तक देखने को मिल रहा है। हल्द्वानी में भारी बारिश के कारण नाले उफान पर हैं। रकसिया नाले के उफान पर आने के कारण 55 घरों में पानी घुस गया है। इसके साथ ही पूरे हल्द्वानी में 150 घरों में पानी भर गया है।
हल्द्वानी में 150 घरों में भरा बारिश का पानी
भारी बारिश के अलर्ट के बाद हल्द्वानी में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। नालों से मलबा नहीं निकालने और रकसिया नाले का ऑउटफाल नहीं बनाने के कारण हल्द्वानी के 150 घरों में पानी भर गया है। जिस कारण अब तक लोगों को 50 लाख रुपए से भी ज्यादा का मुकसान उठाना पड़ा है।
80 से ज्यादा लोगों ने फोरलेन हाईवे पर गुजारी रात
आंवला चौकी गेट के पास बारिश का पानी भरने से 30 घर छह फीट पानी में डूब गए। जिस कारण लोगों को घर छोड़कर बाहर रात गुजारनी पड़ी। 80 से ज्यादा लोगों में भारी बारिश के बीच फोरलेन हाईवे पर रात गुजारी।
वहीं रसकिया नाले के उफान में आने के कारण 55 घरों में गंदा पानी घुस गया। गंदे पानी के साथ ही सांप, बिच्छू भी लोगों के घरों तक पहुंच गए। लोगों के घर का सामान यहां तक की राशन भी खराब हो गया है।
देवखड़ी नाले का पानी 10 घरों में घुसा
भारी बारिश के कारण हल्द्वानी में हाहाकार मचा हुआ है। नगर निगम कीू कॉलोनी में भी पानी घुस गया। कॉलोनी की 12 घरों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इसके साथ ही देवखड़ी नाले के उफान में आने के कारण इसका पानी हाइडिल क्षेत्र के दस घरों में घुस गया।