उत्तराखंड में लंबे इंतजार के बाद सीजन की पहली बर्फबारी हो गई है। केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत चकराता तक बर्फबारी हुई है। बर्फबारी होने से जहां एक ओर काश्तकारों के चेहरे खिल गए हैं तो वहीं पर्यटक भी हिल स्टेशनों का रूख कर रहे हैं।
मुख्य बिंदु
खत्म हुआ इंतजार उत्तराखंड में हुई पहली बर्फबारी
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है और चमकर बर्फबारी हुई है। प्रदेश में चार धामों से लेकर चकराता में जमकर बर्फबारी हुई है।
इसके साथ ही हर्षिल घाटी में, चंपावत, नैनीताल और पिथौरागढ़ में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। बर्फबारी होने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं।
बर्फबारी से उत्तराखंड के हिल स्टेशन गुलजार
बर्फबारी से उत्तराखंड के हिल स्टेशन गुलजार हो गए हैं। चकराता में बर्फबारी होने के बाद से पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। बर्फबारी के बाद प्रदेश की चोटियां चांदी सी चमक उठी हैं।