देहरादून: परेड ग्राउंड के पास भाजपा जिला कार्यालय के आगे सड़क पर मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक सड़क धंस गई, जिससे एक मजदूर उसमें गिर गया और मलबे में दब गया। उसे किसी तरह बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
देहरादून में स्मार्ट सिटी के निर्माण चल रहे हैं। सवाल यह है कि जिस जगह पर मजदूर काम कर रहा था। अगर वहां से कोई वाहन गुजर रहा होता और सड़क धंस जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना ने र्स्माट सिटी के निर्माण कार्यों की भी पोल खोल दी है।
गड्ढे में दबे मजदूरी का रेस्क्यू एसडीआरएफ व फायर ब्रिगेड टीम ने किया। रेस्क्यू करके 2 घंटे में बाहर निकाला और इसके साथ उसे तुरंत दून अस्पताल एंबुलेंस में इलाज के लिए ले गए। स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे निर्माण कर्यों के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।