- Advertisement -
उत्तराखंड के कई जिलों में आज आसमान से आफत की बारिश हो रही है। पौड़ी, नैनीताल के लिए पहली बार मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर रखा है। यहां भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इसके साथ ही देहरादून, चंपावत, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। पिथौरागढ़ और नैनीताल में आज स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 24 घंटे में नैनीताल और पौड़ी में भारी से भारी बारिश को देखते हुए नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में सावधान रहने की जरूरत है। बताया कि इस बाबत राज्य सरकार व आपदा प्रबंधन विभाग को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। विभाग के मुताबिक, देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में भारी से बहुत अधिक भारी बारिश की संभावना है।
- Advertisement -
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से तबाही, 15 की मौत
वहीं देहरादून में सुबह से भारी बारिश हो रही है। शहर के कई इलाकों, राजपुर रोड, रायपुर रोड जाखन आदि इलाकों में भारी बारिश का सिलसिला सुबह ही शुरु हो गया। कई सड़कों पर लबालब पानी भरने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। हालांकि सेकेंड सटर्डे होने के चलते अधिकतर सरकारी दफ्तर बंद हैं लेकिन अन्य लोगों को दफ्तर आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
उधर, राजधानी और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए डीएम डॉ. आर राजेश कुमार ने आपदा प्रबंधन से जुड़े अफसरों को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं। डीएम ने आपदा प्रबंधन से जुडे़ अफसरों संग बैठक कर जरूरी निर्देश भी जारी किए हैं।
वहीं टिहरी में भारी बारिश से झील का जलस्तर खासा बढ़ गया है। वहीं देर रात देहरादून मसूरी मार्ग पर ग्लोगी के पास मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी के माध्यम से एक घंटे बाद सड़क से मलबा व पत्थरों को हटाकर मार्ग को सुचारू कर दिया गया।