देहरादून: उत्तराखंड में बच्चों के अश्लील वीडियों सोशल मीडिया में अपलोड करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इनमें तेजी से बढ़ोतरी भी हो रही है। ऐसे ही एक मामले में नेहरू काॅलोनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बच्चे का अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स की ओर से 20 मार्च को एक पत्र भेजा गया था।
इसमें गृह मंत्रालय की ओर से संचालित राष्ट्रीय अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) के अंतर्गत टिप लाइन के माध्यम से फेसबुक पर अश्लील सामग्री पोस्ट करने वाले यूजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए निर्देशित किया गया था। साइबर क्राइम सेल की ओर से एक सीडी भेजी गई थी, जिसमें अश्लील वीडियो है। आरोपित की पहचान अनूप अंथवाल निवासी धर्मपुर माता मंदिर रोड के रूप में हुई है।
उत्तराखंड में बच्चों की अश्लील वीडियो पोस्ट करने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इन्हें शेयर करना और अपने मोबाइल या लैपटाप पर देखना भी अपराध की श्रेणी में आता है। इसके दायरे में ऐसे फोटो, वीडियो, लेख, आडियो व अन्य सामग्री आती है, जिसकी प्रकृति यौन हो। ऐसी सामग्री को इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने या किसी को भेजने पर संबंधित कानून लागू होता है।