गदरपुर: पुलिस ने पिछले दिनों एक प्राइवेट स्कूल में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी थी कि स्कूल से करीब 2 लाख रुपये की चोरी हुई है। पुलिस ने घटना का आज खुलासा कर दिया है। चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- Advertisement -
प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र शाह ने बताया कि गदरपुर के प्राइवेट स्कूल से स्कूल में ही चौकीदारी का कार्य करने वाले एक व्यक्ति ने चोरी कर ली थी, जिसमें ₹1, 51370 बरामद कर लिए गए हैं। स्कूल प्रबंधन दो लाख से अधिक की धनराशि चोरी होना बताया। अकाउंटेंट ने जब गहनता से जांच की तब पता चला कि एक लाख ₹60000 चोरी हुए थे।
घटना में प्रयुक्त पेचकस और इनवर्टर का बैटरी भी बरामद कर लिया गया है। चोर कोई और नहीं, बल्कि स्कूल का ही चौकीदार निकला। चौकीदार को पहले से ही पता था कि पैसे कहां रखे रहते हैं। उसीका उसने लाभ उठाया और नकदी चुरा ली।