नैनीताल: पहाड़ी से पत्थर गिरने से लगातार खतरा मंडरा रहा है। कई हादसे हो भी चुके हैं। आज अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे पर पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। साथी बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सेंटर रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार मंगल पड़ाव हल्द्वानी निवासी सौरभ सागर (26) और उसका दोस्त पंकज गोस्वामी बाइक में सवार होकर किसी काम के चलते अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज आ रहे थे। अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर दोपांखी के पास अचानक पहाड़ी से एक पत्थर बाइक पर आ गिरा। पत्थर के साथ ही दोनों बाइक सवार खाई की ओर जा गिरे। सूचना के बाद खैरना चौकी इंचार्ज राजेंद्र गोस्वामी व प्रयाग जोशी मौके पर घटनास्थल पहुंचे।
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने किसी तरह घायलों को खाई से बाहर निकाला और 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने सौरभ सागर को मृत घोषित कर दिया। वही, घायल पंकज गोस्वामी को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। पुलिस की ओर से मृतक के स्वजनों को सूचना दे दी गई है।