खटीमा : अब तक सोशल मीडिया पर कई ऐसी वीडियो वायरल हुई जिसमे खराब सड़कों के बारे में आम जनता ग्रामीणों ने बताया और सीएम ने उन वीडियो का संज्ञान लेते हुए तुरंत एक्शन भी लिय़ा। बीते दिन कोटद्वार में दो अधिकारियों को सीएम ने सस्पेंड किया था. वहीं ताजा उधम सिंह नगर के खटीमा से सामने आया है और एक वीडियो वायरल की गई है।
जी हां बता दें कि खटीमा में पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा बनाई गई सड़क 20 दिन में ही उख़ड़ने लगी। निर्माण के 20 दिन में ही खराब होना शुरू हो गई। ये देख लोग हैरान रह गए कि लाखों करोड़ों खर्च करके जो सड़क बनाई जा रही है वो 20 दिन भी नहीं टिकी। आपको बता दें कि खटीमा के ग्रामसभा बरी अंजनिया के भड़रिया में सड़क निर्माण हुए अभी 20 दिन भी नहीं हुए थे कि सड़क खराब होना शुरू हो गई है आगे आने वाले बरसातों के मौसम को लेकर सड़क बदहाली का रोना रो रही है। वही खटीमा लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज दास ने बताया कि इसकी जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी अब देखना यह होगा कि पीडब्ल्यूडी विभाग क्या कार्रवाई करता हैं