Dehradunhighlight

उत्तराखंड: पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, नौकरानी गिरफ्तार

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून: पुलिस ने चोरी का खुलासा कर दिया है। पिछले दिनों राजपुर रोड स्थित सिल्वर सिटी मॉल के मालिक के घर से नकदी ओर चांदी के बर्तन चोरी हो गए थे। नौकरानी और उसके दोस्त ने इस घटना को अंजाम दिया था। राजपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से एक लाख 80 हजार रुपये नकदी, बर्तन व घड़ी बरामद की गई है।

थानाध्यक्ष राजपुर मोहन सिंह ने बताया कि कोचर कालोनी राजपुर निवासी सुयश अग्रवाल ने तहरीर दी थी कि सात मार्च को वह अपनी घड़ी ढूंढ रहे थे। जब उन्होंने आलमारी खोली तो देखा कि वहां सामान खरीदने के लिए रखे दो लाख रुपये भी गायब थे। जांच करने पर कुछ बर्तन भी गायब मिले। जब उन्होंने नौकरानी को बुलाना चाहा तो वह भी गायब थी।

उन्हें शक हुआ कि नौकरानी ही सामान चोरी करके ले गई, जिसके संबंध में उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नौकरानी पूनम निवासी सब्जी मंडी, निरंजनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने मंगलवार को नौकरानी पूनम व उसके पुरुष मित्र रामपुर दोराहा, जिला मुरादाबाद निवासी आकाश चंद्र को गिरफ्तार कर लिया।

Back to top button