रामनगर। जो काम संबंधित विभाग और सरकार का था वो काम किया रामनगर कोतवाली पुलिस ने। जी हां कोतवाली रामनगर क्षेत्र अंतर्गत आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना को लेकर एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में एसपी क्राइम/एसपी ट्रैफिक देवेंद्र पिंचा, यातायात निरीक्षक आदेश कुमार और कोतवाली रामनगर के प्रभारी निरीक्षक अबुल कलाम ने थाना रामनगर क्षेत्र में हो रही घटनाओं का निरीक्षण किया। इसमे सामने आया कि हाईवे रोड़ पर लिंक रोड से वाहनों के अत्यधिक तेज रफ्तार से आने के कारण एक्सीडेंट हो रहे थे। सड़क हादसों की रोकथाम के लिए एसएसपी प्रीति प्रयदर्शिनी नैनीताल ने लिंक रोड ऊपर कुछ दूरी पर ब्रेकर बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया था।
जिसका पालन करते हुए आज सोमवार को कोतवाल अबुल कलाम ने टीम के साथ मजदूरों से स्पीड ब्रेकरों का निर्माण करवाया ताकि सड़क हादसे रोके जा सके। असल में पुलिस ने वो काम किया जिसका संज्ञान सरकार और विभाग को लेना चाहिए था और स्पीड ब्रेकरों का निर्माण करना चाहिए ता। कोतवाल अबुल कलाम के अनुसार एसएसपी महोदया के उक्त आदेश के अनुपालन में कोतवाली रामनगर के द्वारा लिंक रोड पर ब्रेकर बनवाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इधर ग्रामीणों ने पुलिस महकमे के इस कार्य की सराहना करते हुये अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।