देहरादून: मौसम विभाग ने पहले ही पांच दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अब विभाग की ओर से 24 घंटे को अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार अगले 24 घंटों में कई ऐसे इलाके हैं, जहां भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। राज्य के पर्वतीय इलाकों में तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
राजधानी दून व आसपास के इलाकों में भी अगले 24 घंटे में तेज गर्जना के साथ कई दौर की बारिश हो सकती है। भारी बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के कारण कई मार्ग बंद हैं, उनको खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
कई मार्गों को खोल दिया गया है। लगातार बारिश के कारण मार्ग बार-बार बंद हो रहे हैं, जिससे लोगों को मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने बारिश के बाद पहाड़ी मार्गों पर भू-स्खलन ती चेतावनी भी जारी ही है। लोगों को सतर्कता से सफर करने की सलाह दी है।