कोटद्वार: कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके चपेट में हर आम और खास लोग आ रहे हैं। लैंसेडौन से भाजपा विधायक महंत दिलीप रावत भी कोरोना पाॅजिटिव हो गई हैं। यह जानकारी महंत दिलीप ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। वह पहले से ही आइसोलेट है।
महंत दिलीप रावत ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एहतियात बरतते हुए मैंने खुद को पहले से ही आइसोलेट कर रखा था । मेरा आप सभी से विनम्र निवेदन है कि जो लोग भी पिछले कुछ दिनों में मेरे सीधे संपर्क में आए हैं और उनमें कोई भी कोरोना लक्षण दिखे हैं, तो अपना टेस्ट करा लें और हर सुरक्षा उपाय करें। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखें ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके।