देहरादून: सरकार ने तीर्थ स्थलों पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद पुलिस ने प्रदेशभर में मिशन मर्यादा शुरू किया था। इस अभियान के तहत पुलिस ने बड़े स्तर पर गलत कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। 1800 से अधिक लोगों को इसके तहत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की ओर से 15 2021 से पूरे प्रदेश में मिशन मर्यादा विशेष अभियान चालाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के अन्तर्गत तीर्थ स्थलों और गंगा किनारों पर हुड़दंग और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों को तुरंत गिरफ्तार और पर्यटक स्थलों पर गंदगी करने वालों के विरूद्ध जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।
15 जुलाई से अभी तक पुलिस मिशन मर्यादा के अन्तर्गत पूरे प्रदेश में कुल 10475 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई कर चुकी है। इनमें से 1870 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। मिशन के तहत कुल 19 लाख 50 हजार 480 रुपये जुर्माना वसूला गया है।