रुद्रप्रयाग: पहाड़ी जिलों में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस अपराध और अपराधियों पर नकेल के दावे तो करती है, लेकिन कई बार यह साबित हो चुका है कि पुलिस के दावे नाकाफी हैं। ऐसा ही एक मामला रुद्रप्रयाग जिले में सामने आया है। यहां राजस्व क्षेत्र से एक नाबालिग के अपहरण की सूचना राजस्व पुलिस को मिली। मामले को तत्काल सिविल पुलिस को सौंप गया।
एसपी आयुष अग्रवाल ने तेजी दिखाते हुए सीओ और कोतवाली पुलिस को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। सीओ के निर्देशन में कोतवाली पुलिस की टीम ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के जरिए पुलिस ने आरोपी का पता लगा लिया। टीम उसके पीछे रवाना हुई और आरोपी को हरिद्वार में दबोच लिया। किशोरी को पुलिस ने आरोपी के चंगुल से छुड़ा लिया। बयान दर्ज कर आरोपी को भी गिरफ् तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ पोक्सो अधिनियम और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा गया है। आरोपी राजकुमार उर्फ राजू पुत्र कृपाल सिंह निवासी गांव बड़वानी खुर्द भरतपुर राजस्थान का रहने वाला है। पुलिस की सतर्कता से एक किशोरे को बचा लिया गया।