- Advertisement -
हल्द्वानी- रुद्रपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक हाथियों का झुंड़ सड़क किनारे आ गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर अपनी जान को जोखिम में डालकर अपनी गाड़ियां रोक हाथियों का वीडियो बनाने लगे। सड़क किनारे हाथियों का झुंड देखकर सड़क किनारे लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथियों के झुंड को सड़क के किनारे से जंगल की ओर भेजा।
लेकिन, सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि हाथियों के झुंड के आगे लोग पहुंच वीडियो बना रहे थे गनीमत रही कि हाथी उग्र नहीं हुए वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि वीडियो शनिवार देर शाम का है। वहीँ, टांडा रेंज में भारी तादाद में हाथियों का वास स्थल है अक्सर हाथियों का झुंड सड़क पार कर दूसरे जंगल में जाते रहता है।