हल्द्वानी: 2 सितंबर को हल्द्वानी के तीन पानी इलाके में पूर्व सैनिक पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया की घटना में इस्तेमाल कार, एक पिस्टल और एक तमंचा भी आरोपियों के पास से बरामद किया गया है।
पकड़े गए आरोपी हरियाणा और उधम सिंह नगर के रहने वाले हैं, जबकि एक आरोपी अभी फरार है, पुलिस के मुताबिक यह मामला पैसों के लेनदेन का है, जिसके चलते आरोपी पूर्व सैनिक को केवल डराने आए थे। यह मामला काफी चर्चाओं में रहा था। पुलिस घटना के दिन से ही आरोपियों की तलाश में थी।
पूर्व सैनिक के बेटे का कुछ ट्रांसपोर्टरों के साथ कई सालों से व्यवसाय के संबंध में लेनदेन था और उसके ऊपर काफी देनदारी भी थी, वो डेढ़ साल से घर से गायब है उसके पिता पूर्व सैनिक पर पैसे वापस करने का दबाव बनाने के लिए आरोपियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।