देहरादून: सरकार ने मुहर्रम के अवकाश का दिन बदल दिया है। इसके लिए बाकायदा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। मुहर्रम की छुट्टी अब 20 अगस्त कर दी गई है। पहले यह छुट्टी 19 अगस्त को होने वाली थी। केंद्र सरकार की ओर से मुहर्रम की छुट्टी 20 अगस्त को घोषित किए जाने के बाद कई राज्य सरकारों ने भी 20 अगस्त को मुहर्रम की छुट्टी की घोषणा कर दी है।
सरकारी कैलेंडर के अनुसार मुहर्रम की छुट्टी 19 अगस्त को थी। कई राज्यों में मुस्लिम समुदाय के अनुरोध पर मुहर्रम की छुट्टी बदल दी गई है। उत्तराखंड में भी इसे लेकर सरकार की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है।
आदेश के अनुसार, मोहर्रम हेतु 20 अगस्त को प्रदेश के शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश (बैंकों, कोषागारों, उप कोषागारों को छोड़कर) घोषित किया गया है। गौरतलब है कि यह दूसरा साल जब कोरोना के साए में मुहर्रम मनाया जाएगा।