- Advertisement -
लक्सर: पुलिस ने खेतों से कृषि यंत्र चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। लक्सर क्षेत्र में लगातार किसानों के खेतों से बिजली की मोटर और पानी देने के इंजन आए दिन चोरी हो रहे थे। दरगाहपुर निवासी युवक की तहरीर पर लक्सर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
इस पूरे मामले के खुलासे के लिए टीम गठित की थी। लक्सर पुलिस ने आज सीसीटीवी फुटेज और सर्विस लाइंस की मदद से तीन शातिर चोरों को खानपुर थाना क्षेत्र के डुमनरी गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेई पर दो डीजल इंजन, 6 मोटर और चोरी में प्रयोग किये जाने वाले एक ट्रैक्टर को भी पुलिस ने बरामद किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।