हल्द्वानी: बीते 16 अगस्त से लापता व्यवसाई पवन कन्याल का दो सप्ताह बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। लापता पवन की पत्नी और मां ने अपने बेटे का पता लगाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। लापता पवन के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।
पवन के लापता होने के बाद परिवार के लोग उनके इंतजार में टकटकी लगाए बैठे हैं। सुभाषनगर निवासी पवन कन्याल गौला खनन का काम करता था। बीते 16 अगस्त को वह घर से ट्रांसपोर्ट नगर जाने की बात कहकर निकले थे।
लेकिन, इसके बाद से पवन का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। पवन की बूढ़ी मां का रो रो कर बुरा हाल है। वो हर हाल में अपने बेटे की झलक पाने को बेताब हैं। क्योंकी पवन परिवार में अकेला था, जिसके दम पर घर का खर्च चलता था।