देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सरकार की मुफ्त जांच योजना का शुभारंभ कर दिया है। योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में अब 216 तरह की जांचें मुफ्त होंगी। इससे आम लोगों को बड़ा लाभ होगा। योजना का लाभ जिला और उप जिला अस्पतालों के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मिलेगा।
नेशनल हेल्थ मिशन के तहत शुरू की गई स्कीम के में आम लोगों को बड़ी राहत दी गई है। अक्सर अस्पतालों में लोगों को जांच कराने के लिए जेब ढीली करनी पड़ती है, जिसका सबसे अधिक प्रभाव गरीब लोगों पर पड़ता है। सरकार ने इस बात को ध्यान में रखकर स्कीत तैयार की है।
इस स्कीम के शुरू होने से गरीबों को बड़ा लाभ होने वाला है। दरअसल, ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में गरीब लोग ही इलाज कराने पहुंचते हैं। जांच खर्च ज्यादा होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब इस समस्या से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा।