उत्तरकाशी: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मैदान से लेकर पहाड़ तक लगातार पुलिस और निर्वाचन विभाग की ओर से तैनात कर्मचारी कार्रवाई में जुटे हैं। जहां मैदानी इलाकों में नगदी पकड़ी जा रही है। वहीं, पहाड़ी जिलों में शराब पकड़े जाने के कई मामले सामने आए हैं।
उत्तरकाशी पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुये अलग-2 मामलों में एसएसटी वाई-ट टीम ने 2 अभियुक्तों को 150 पव्वे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। धरासू पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान नगुण बैरियर से दो अलग-2 मामलों में सुरेश सिंह थाना थत्यूड़, टिहरी गढ़वाल को स्कूटी से 70 पव्वे और सोबत सिंह अनोल चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी को मोटर साईकिल से 80 पव्वे शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इससे पहले मोरी में 59 पेटी शराब पकड़ी गई थी।