देहरादून: भारी बारिश का कहर जारी है। लगातार बारिश के कारण नुकसान की खबरें भी सामने आ रही है। देहरादून जिले के ऋषिकेश से लगे रानीपोखरी में बना पुल टूट गया। हादसे के दौरान पुल पर जा रहे वाहन भी नदी में गिर गए।
हालांकि, इसमें किसी तरह की जानमाल के नुकसान की खबरें नहीं, लेकिन कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और राहत-बचाव की टीमें भी मौके पर पहुंचने लगी हैं। पुल टूटने से देहरादून से ऋषिकेश का मुख्य मार्ग का संपर्क कटा गया है। वाहनों को देहरादून से नेपाली फार्म होकर ऋषिकेश भेजा रहा है।
पुल के टूटने के साथ ही यह सवाल भी उठने लगे हैं।घटनास्थल पर साफ देखा जा सकता है कि पुल का चीच का हिस्सा दूरी तरह टूट गया है। उसके चलते उस पर जा रहे वाहन भी नीचे नदी में गिर गए। गनीतम रही कि पुल तेजी से नहीं टूटा और जिस वक्त हादसा हुआ नदी का बहाव भी बहुत तेज नहीं था, जिससे लोगों की जान बच गई।
पुल के गिरने पर अब अधिकारियों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि करीब एक साल पहले इस पुल की मरम्मत हुई थी। उसके बाद से इस पर कोई काम नहीं हुआ था। सवाल यह है कि मानूसन से पहले इसकी स्थिति का जायजा लिया गया था या नहीं। अगर अधिकारियों ने इसकी जांच की थी, तो फिर रिपोर्ट में क्या बातें लिखी गईं थी। इन बातों की जानकारी अधिकारिक बयान सामने आने के बाद ही मिल सकेगा।